रैपर रफ्तार ने कनाडा की भारतीय मूल की रैपर टॉमी जेनेसिस के म्यूज़िक वीडियो 'ट्रू ब्लू' को हिंदू धर्म का अपमान बताया है। रफ्तार ने कहा, "यह वीडियो मेरे धर्म का मज़ाक उड़ाता है और ऐसा नहीं होना चाहिए।" रैपर टॉमी जेनेसिस वीडियो में 'मां काली' की तरह बनकर क्रॉस को चाटती दिख रही हैं।