कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ओपनर सुनील नरेन ने कहा है, "राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच में अपना पहला शतक बनाना मेरे लिए मुश्किल काम था।" उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए चौंकाने वाला और सभी विकेटों से बेहतर था।" गौरतलब है कि सुनील नरेन ने मैच में 56 गेंदों में 109 रन की पारी खेली थी।