सहारनपुर में 9 मई को मल्हीरोड पर राजपूत महासभा ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस मौके पर अखिल भारतीय जाटव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दलित चिंतक शांत प्रकाश जाटव ने कहा, "जो लोग कहते हैं कि राजपूत शूद्र जाति को पसंद नहीं करते वह जान लें कि यादव और राजपूत से ही कुछ लोग निकलकर जाटव बने हैं।"