यूट्यूब इंडिया की 2022 में सबसे ज़्यादा देखे गए म्यूज़िक वीडियो की लिस्ट में फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' का 'श्रीवल्ली' गाना पहले स्थान पर है। सूची में इस फिल्म का 'सामी सामी' गाना तीसरे स्थान पर और 'ऊ अंटावा' गाना सातवें स्थान पर रहा। वहीं, 'ऊ अंटावा' गाने के हिंदी रीमेक 'ऊ बोलेगा' ने छठे स्थान पर जगह बनाई है।