ट्विटर पर सोमवार को दुनियाभर से कई यूज़र्स ने इस बात की शिकायत की कि उन्हें जीमेल/यूट्यूब और गूगल की अन्य सेवाओं को चलाने में समस्या आ रही है। यूट्यूब के होमपेज पर 'समथिंग वेंट रॉन्ग' और जीमेल खोलने पर 'टेम्परेरी 500' मेसेज दिख रहा है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, गूगल-सर्विसेज़ के साथ यह समस्या शाम 4:51 बजे से शुरू हुई।