बरेली मंडल से इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की स्टेट टॉप-10 सूची में कोई भी बच्चा शामिल नहीं था। बतौर रिपोर्ट्स, बरेली में विद्या भारती के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर था लेकिन 48 राजकीय स्कूलों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गौरतलब है, पिछले साल बदायूं के 2 छात्र टॉप-10 लिस्ट में शामिल थे लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ।