Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूएस ओपन ने टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि का किया एलान
short by उमंग शुक्ला / on Friday, 8 August, 2025
यूएस ओपन ने टेनिस के इतिहास में सबसे बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की है। यूएस ओपन 2025 टेनिस इतिहास का पहला टूर्नामेंट होगा जिसकी कुल इनामी राशि $90 मिलियन तक पहुंच जाएगी। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स चैंपियन को $5-5 मिलियन मिलेंगे जो 2024 में मिली $3.6 मिलियन की इनामी राशि से 39% ज़्यादा है।
read more at US Open