Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूएस ओपन 2025 में विजेता और उप-विजेता को कितनी मिलेगी इनाम राशि?
short by ऋषि राज / on Friday, 5 September, 2025
यूएस ओपन 2025 में पुरुष और महिला सिंगल्स के विजेताओं को $50,00,000 (करीब ₹44 करोड़) इनाम में मिलेंगे जबकि उप-विजेताओं को $25,00,000 दिए जाएंगे। वहीं, पुरुष और महिला डबल्स की जीतने वाली टीमों को $10,00,000 कैश प्राइज मिलेगा। यूएस ओपन ने कहा कि यह पहला ऐसा टेनिस इवेंट है जिसमें कुल खिलाड़ियों को $90 मिलियन की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
read more at Hindustan Times