यूक्रेन की 27 वर्षीय पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना की सितंबर 2024 में हुई मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि रूस ने करीब 8 महीने हिरासत में रखने के दौरान उन्हें गंभीर यातनाएं दी। रोशचिना को बिना किसी आरोप के रखा गया और जांच में उनकी पसलियां तोड़ने, इलेक्ट्रिक शॉक देने और कुछ अंगों को निकालने का खुलासा हुआ है।