यूके की 36 वर्षीय ट्रेसी ने बार्बी डॉल जैसा लुक पाने के लिए 5 ब्रेस्ट सर्जरी, नोज़ जॉब समेत कई प्लास्टिक सर्जरी पर ₹1.25 करोड़ खर्च किए थे लेकिन आलोचना के बाद उन्होंने अब रिवर्स सर्जरी करवा ली है। ट्रेसी ने कहा, "मैंने महसूस किया था कि मैं उस चेहरे को नहीं पहचान पा रही जो आईने में दिखता है।"