भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेट ने स्विस ओपन के मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है। भांबरी और ओलिवेट की जोड़ी ने फ्रांस के एफ मार्टिन और यू हमबर्ट की जोड़ी को 3-6, 6-3, 6-10 से हराया। बकौल रिपोर्ट्स, युकी भांबरी का यह तीसरा एटीपी युगल खिताब है।