योग दिवस पर शनिवार को एक इवेंट में योग करने पहुंचीं ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस दौरान अपने जूते दूसरों से खुलवाती हुईं दिखी जिसका वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उनकी आलोचना की है। लोगों ने कहा, "जूते उतारने के लिए झुक नहीं सकतीं तो फिर योग कैसे करेंगी!" गौरतलब है, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था।