सीएसके के खिलाफ पीबीकेएस के युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "गॉड मोड ऑन हो गया क्या? युजवेंद्र में एक योद्धा की ताकत।" आईपीएल के इतिहास में चहल सीएसके के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने 19वें ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद के विकेट चटकाए।