तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बीते गुरुवार को एक 17-वर्षीय लड़के की सांस लेने में तकलीफ व बेहोशी के बाद अचानक मौत हो गई। परिवार ने बताया कि अपने बढ़े वज़न को लेकर चिंतित लड़का यूट्यूब वीडियो देखकर बीते 3 महीने से सिर्फ जूस पी रहा था। बकौल परिजन, लड़का बिना डॉक्टर-न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लिए यह डाइट ले रहा था।