स्टडी पॉइंट ऐंड करियर नामक यूट्यूब चैनल ने यूट्यूब पर सबसे मशहूर भारतीय शिक्षकों के नाम बताए हैं। इन शिक्षकों में विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा, आनंद कुमार, खान सर और अलख पांडे शामिल हैं। Theory_of_Physics X Unacademy चैनल के अनुभव श्रीवास्तव भी यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं। नीतू मैम, अभिनय शर्मा और राकेश यादव भी यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं।