यूट्यूब ने शॉर्ट्स के लिए नए जेनरेटिव एआई टूल्स लॉन्च किए हैं जिससे क्रिएटर्स इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। इमेज-टू-वीडियो टूल के ज़रिए यूज़र अपने फोन की फोटो को 6 सेकेंड के एनिमेटेड वीडियो में बदल सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में शुरू की जाएगी और उसके बाद दूसरे देशों में शुरू होगी।