भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। रेलवे के मुताबिक, देशभर के करीब 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें रिनोवेट किया जाएगा। प्रत्येक डिब्बे में 4 कैमरे लगाए जाएंगे जबकि प्रत्येक लोकोमोटिव में 6 कैमरे लगाने की योजना है।