ऑनलाइन यात्रा मंच बुकिंगडॉटकॉम और वैश्विक बाज़ार रिसर्च कंपनी यूगॉव की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान सबसे अधिक लोग कपड़े भूल जाते हैं। करीब 42% भारतीय यात्री मोज़े, शर्ट या टॉप भूल जाते हैं। बकौल रिपोर्ट, 17% भारतीय यात्री पासपोर्ट या पहचानपत्र जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, 15% लोग विग और 12% यात्री पालतू जानवर वापस लेकर जाना भूल जाते हैं।