आप नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने X पर तेजस एक्सप्रेस में बेहद घटिया खाने की शिकायत की और लिखा, "क्या यही है रेलवे की वर्ल्ड क्लास सेवा?" इसपर आईआरसीटीसी ने लिखा, "खानपान की सराहना ही की गई है...इस संबंध में अन्य यात्रियों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।" इस जवाब की यूज़र्स आलोचना कर रहे हैं।