फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन के मुताबिक, अप्रैल में 39.44% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में मारुति सुज़ुकी इंडिया पहले स्थान पर है। वहीं, 13.83% हिस्सेदारी के साथ महिंद्रा ऐंड महिंद्रा दूसरे, 12.59% हिस्सेदारी के साथ टाटा मोटर्स तीसरे, हुंडई मोटर इंडिया (12.47% हिस्सेदारी) चौथे और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (6.67% हिस्सेदारी) 5वें स्थान पर है।