लखनऊ (यूपी) में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी। मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025 को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही नई तबादला नीति को मंज़ूरी मिली है। वहीं, यूपी अदाणी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा।