लखीमपुर खीरी (यूपी) ने 'हर गांव तालाब' अभियान के तहत 30 दिन में 1030 तालाब खोदकर इतिहास रच दिया है। ज़िले ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में जल संरक्षण की मिसाल कायम करते हुए 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम लिखवाया। इसके तहत करीब 700 एकड़ भूमि को जल संरक्षण योग्य क्षेत्र में तब्दील किया गया है।