मौसम विभाग ने सोमवार-मंगलवार के लिए उत्तर प्रदेश के 15 ज़िलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, लखनऊ के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट और अन्य ज़िलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के मद्देनज़र पीलीभीत में सोमवार-मंगलवार और बरेली में सोमवार को 1-8वीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।