उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में यहां 173 बाघ थे जो 2022 में बढ़कर 222 हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर रिज़र्व क्षेत्रों में निगरानी, प्रशिक्षण और 'बाघ मित्र' योजना जैसे कार्यक्रमों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। इन प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं।