Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी के प्रयागराज में हुए बवाल में पुलिस ने 700 पर दर्ज की FIR, 50 लोग गिरफ्तार
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Monday, 30 June, 2025
प्रयागराज (यूपी) में सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 700 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, इस मामले में अबतक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।
read more at भाषा