प्रयागराज (यूपी) में सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 700 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, इस मामले में अबतक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।