ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में सोमवार को एक पार्क के फव्वारे में डूबने से 6 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे का पिता पार्क में ही कपड़े प्रेस करने की दुकान लगाता है और बच्चा खेलते-खेलते करीब साढ़े 3 फीट गहरे फव्वारे में गिर था। माता-पिता को बेटे की लाश पानी में उतराती मिली।