गोरखपुर (यूपी) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 40 छात्र मेस का खाना खाकर फूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए जिसके बाद प्रशासन ने मेस बंद करा दिया है। बकौल रिपोर्ट्स, मेस में बनी मशरूम की सब्ज़ी खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी। वहीं, अब प्रथम प्री-प्रोफेशनल टर्मिनल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।