फतेहपुर (यूपी) के विकास नामक युवक ने बताया है कि एक महीने के अंदर 5 बार उसे सांप काट चुके हैं और इलाज से उसकी जान बच जाती है। बकौल विकास, उसे पहले से आभास हो जाता है कि सांप काटने वाला है। इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया, "हर बार उसके शरीर पर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं।"