Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी के रील स्टार दारोगा ने अब अपनी 2 बेटियों के साथ छत से 'गंगा जी' में लगाई छलांग
short by चंद्रमणि झा / on Tuesday, 5 August, 2025
प्रयागराज (यूपी) में जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी का पानी घरों तक पहुंचने पर फूल-दूध चढ़ाकर पूजा करने और डाइव लगाकर स्विमिंग करने वाले दारोगा चन्द्रदीप निषाद का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। वह अपनी 2 बेटियों के साथ छत से 'गंगा जी' में छलांग लगाते दिख रहे हैं। दारोगा ने लिखा, "हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं क्या।"
read more at Instagram