उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में एक मशहूर राजस्थानी रेस्टोरेंट में दाल बाटी चोखा खाते समय एक ग्राहक को थाली में बड़ा कॉकरोच मिला जिसके बाद ग्राहक की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। ग्राहक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। वहीं, उसके परिवार ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।