उन्नाव (यूपी) की रहने वाली दो सगी बहनों (सौम्या मिश्रा और सुमेघा मिश्रा) ने एकसाथ यूपीएससी परीक्षा पास की है। मिर्ज़ापुर में बतौर एसडीएम कार्यरत सौम्या की ऑल इंडिया 18वीं रैंक आई है जबकि उनकी छोटी बहन सुमेघा की ऑल इंडिया 253वीं रैंक आई है। सौम्या का 2021 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर चयन हुआ था।