Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी की 11,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में खोली जाएंगीं डिजिटल लाइब्रेरी
short by उमंग शुक्ला / on Tuesday, 20 May, 2025
उत्तर प्रदेश की 11,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगीं। 'हिन्दुस्तान' के अनुसार, प्रत्येक लाइब्रेरी के निर्माण पर ₹4 लाख-₹4 लाख खर्च किए जाएंगे और ये लाइब्रेरी पंचायत भवन में बनाई जाएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे पंचायत भवन जहां 2 कमरे व 1 हॉल हैं, वहां पहले चरण में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।