कौशांबी (यूपी) में शनिवार रात एक युवक बाइक समेत निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गया जिससे सीने व सिर में सरिया घुसने से उसकी मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, उसकी 7 जून को शादी थी जिसका कार्ड देने वह रिश्तेदार के घर जा रहा था। वह जनरेटर की लाइट को कार की लाइट समझकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया था।