उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉक्टर, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) जैसे सेवा प्रोफेशनल्स को अपने घर में ऑफिस खोलने की अनुमति दे दी है। ये प्रोफेशनल्स अब अपने घर के 25% हिस्से को ऑफिस के रूप में उपयोग कर सकेंगे। बशर्ते कि पर्याप्त पार्किंग का प्रावधान किया गया हो। इसके लिए अलग से नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं होगी।