कानपुर (उत्तर प्रदेश) में बादल (41) नामक शख्स ने पत्नी का अवैध संबंध होने के शक में रविवार रात उसकी और सास की हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी की गला रेतकर और सास के सिर पर लोहे की छड़ से वार कर हत्या की। बकौल रिपोर्ट्स, बादल ने अपनी पत्नी से 2017 में लव मैरिज की थी।