'हिन्दुस्तान टाइम्स' ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक उत्तर प्रदेश के 14 ज़िलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम-से-कम 25 लोगों की मौत हुई। बकौल रिपोर्ट, ये मौतें प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर व लखनऊ सहित अन्य ज़िलों में हुईं। आज (सोमवार) सुबह प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश हुई है।