Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से ज़िंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 15 June, 2025
प्रयागराज (यूपी) में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय शख्स, उसकी पत्नी व 2 बेटियों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, चारों लोग 2 चारपाई पर सो रहे थे तभी अचानक बिजली गिरने से उनकी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है।