यूपी के एक कोर्ट ने सीरियल किलर राम निरंजन उर्फ राजा कोलंदर और उसके साथी वक्षराज को 2000 के डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोलंदर के फार्महाउस से नरकंकाल और खोपड़ियां बरामद हुई थीं और उसपर तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए खोपड़ी का सूप पीने का आरोप है। वहीं, कोलंदर पर नेटफ्लिक्स ने सीरीज़ भी बनाई है।