Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में कौशल विकास की ट्रेनिंग पूरी करने पर 90 दिनों में मिलेगी नौकरी
short by अपर्णा / on Wednesday, 28 May, 2025
उत्तर प्रदेश में अब कौशल विकास का प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को 90 दिनों में रोज़गार दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 70% तक मासिक उपस्थिति वाले युवाओं को रोज़गार मेले में सम्मिलित किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रमों व रोज़गार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है।