यूपी में किसानों के लिए खेत तालाब योजना वरदान बन रही है। 2017 से अब तक 37,403 तालाब बनाए गए हैं। 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। किसान https://agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लागत ₹105,000 है जिसमें ₹52,500 सरकार देगी। सिंचाई सुविधा के लिए ड्रिप सिस्टम और पंपसेट पर भी सब्सिडी मिलेगी।