नोएडा (यूपी) में एक 21-वर्षीय छात्रा ने एक सोसायटी की 21वीं मंज़िल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद निवासी छात्रा गुरुग्राम (हरियाणा) के एक शिक्षण संस्थान से जनसंचार की पढ़ाई कर रही थी और अपनी सहेली संग रहती थी। बकौल पुलिस, दोनों पब में पार्टी करके फ्लैट (घर) पर लौटे थे।