अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज़ के बलरामपुर (यूपी) स्थित मकान को प्रशासन ने शनिवार को बुलडोज़र से ढहा दिया। बकौल रिपोर्ट्स, करीब 30 मिनट में ही 2 बुलडोज़र ने पूरे घर को ज़मींदोज़ कर दिया। प्रशासन के अनुसार, यह निर्माण अवैध था और सबरोज़ को कई नोटिस जारी किए गए थे।