बरेली (यूपी) के अलीगंज के तिगाई दत्तनगर गांव में शराब पीने से दो किसानों रामवीर (38) और सूरजपाल (55) की मौत हो गई, जबकि भगवानदास (39) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।