Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने वाला 'साइको' मुठभेड़ में ढेर, ₹1 लाख का था इनाम
short by अनुज श्रीवास्तव / on Monday, 30 June, 2025
बागपत (यूपी) में ट्रक ड्राइवरों की हत्या व लूटपाट करने का आरोपी संदीप पहलवान रविवार देर रात को मुठभेड़ में मारा गया। ₹1 लाख के इनामी संदीप पर हत्या व लूट सहित लगभग 15 मामले दर्ज थे और वह ₹4 करोड़ की लूट के मामले में वांछित था। वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ जो अस्पताल में भर्ती है।