जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में एक व्यापारी और उसके दो बेटों की कथित तौर पर लोहे की रॉड से बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। वारदात के वक्त व्यापारी और उसके बेटे अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में सो रहे थे। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।