उत्तर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के बीच समझौते के तहत कानपुर, गोरखपुर, कन्नौज के डेयरी प्लांट और अम्बेडकरनगर की पशु आहार इकाई का संचालन एनडीडीबी को सौंपा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोज़गार देने और दुग्ध क्षेत्र में तकनीकी क्रांति की दिशा में बड़ा कदम बताया।