उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मरीज़ों के प्रति असंवेदनशीलता और ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर 5 सरकारी डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया है। ये सभी डॉक्टर रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। लगातार शिकायतें मिलने के बाद ब्रजेश पाठक ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था।