Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में तेज़ आंधी-बारिश के कारण एसीपी ऑफिस की गिरी छत, दबकर सब इंस्पेक्टर की हुई मौत
short by अपर्णा / on Sunday, 25 May, 2025
गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में शनिवार देर रात आई तेज़ आंधी-बारिश के कारण अंकुर विहार में एसीपी ऑफिस की छत गिर गई जिसमें दबकर एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, 58-वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा पेशकार थे और रात में जर्जर दफ्तर के अंदर ही सोए थे। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।