Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचला, 2 की हुई मौत
short by खुशी / on Saturday, 26 April, 2025
गोरखपुर (यूपी) में शुक्रवार रात एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचल दिया जिसमें एक मां-बेटी की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। पुलिस के अनुसार, परिवार गर्मी के चलते घर के बाहर सड़क किनारे चारपाई लगाकर सोया था। बकौल पुलिस, कार सवार लोग बारात में जा रहे थे।