लखनऊ (यूपी) में रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात अराजक तत्वों ने लकड़ी का करीब 2.5-फीट लंबा और 6-इंच मोटा तना पटरी पर रख दिया। सामने आए वीडियो में पटरी पर हरी डालियां और भगवा कपड़ा भी नज़र आया। पटरी से गुज़र रही सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर समय रहते हादसा टाल दिया।